नवीनतम अद्यतन

September 12, 2021

बधाणगढ़ी मंदिर (Badhangarhi Temple, Gwaldam, Chamoli)

बधाणगढ़ी मंदिर 

(Badhangarhi Temple, Gwaldam, Chamoli)

उत्तराखण्ड के चमोली जिले के ग्वालदम से ८ किमी दुरी पर सुन्दर ऊँची पहाड़ियों के बिच स्थित है बधांणगढी मंदिर (Badahangarhi Temple), जो की माँ काली के दक्षिणेश्वर स्वरूप को समर्पित है। मंदिर सुन्दर प्रकृती के सुन्दर मनोरम दृश्यों से घिरा हुआ है। चारों और बांज और बुरांश (उत्तराखंड का राज्य वृक्ष) के वृक्ष, और सामने हिमालय पर्वत ऐसा लगता है, जैसे हम हिमालय को किसी दर्पण में देख रहे है। यह मंदिर एक प्राचीन मंदिर है, मंदिर के आस-पास आज कई खण्डर देखने को मिलते है। माता के मंदिर में पहुँचने के लिए नजदीकी छोटा हिल स्टेशन ग्वालदम (Gwaldam Hill Station) है। यहाँ से आगे ताल (Tal, Gwaldam), होते हुये बिनातोली (Binatoli) आखिरी मोटर वाहनों का एक छोटा सा स्टेशन है, यहाँ से बधांणगढ़ी माता के दर्शन के लिए पैदल दूरी ही तय करनी पड़ती है। बधांणगढ़ी मंदिर की समुद्रतल से ऊँचाई 8612 फीट है। बधांणगढ़ी मंदिर से एक रास्ता जंगलो के मध्य होते हुये प्राचीन मंदिर अंग्यारी महादेव (Angyari Mahadev) के लिए जाता है।

Badhangarhi Temple, Gwaldam, Chamoli

यह मंदिर देवी काली को समर्पित है , जिसे दक्षिण काली और भगवान शिव के रूप में भी जाना जाता है | इस मन्दिर को कत्युरी वंश के शासन के दौरान बनाया गया था जिनका 8वी और 12वी शताब्दी तक इस क्षेत्र पर शासन था | यह मंदिर इस क्षेत्र का लोकप्रिय मंदिर भी है, जिसे चिल्ला घाटी (Chilla Ghati) भी कहा जाता है । बधाणगढ़ी मंदिर (Badhangarhi Temple) समुन्द्र स्तर से ऊपर 2260 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है | इस मंदिर के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहाँ मांगी जाने वाले हर मनोकामना जरुर पूरी होती है |यह गढ़ी लगभग 200 मीटर की परिधि में फैली हुई है, इसके चारों ओर भवनों अथवा आवसों के खण्डहर विद्यमान हैं। बधानगढ़ी के पश्चिम में मुख्य गढ़ी से जुडे भाग में जिसमें वर्तमान समय में शिव मंदिर है, लगभग 100 मीटर नीचे तीन अलग-अलग गहरी लम्बी खाइयाँ बानी हुई हैं। 



इसे भी पढ़ें - उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय शिव मंदिर (Most Popular Shiva Temples in Uttarakhand)




कैसे पहुंचे (How to Reach Badhangarhi Temple) 

हवाई मार्ग द्वारा (By Air)  - सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून (Jolly Grant Airport Deharadun) है जोकि सड़क मार्ग द्वारा लगभग २५० किमी दुरी पर स्थित है। 

रेल मार्ग द्वार (By Train) -  सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार / ऋषिकेश रेलवे स्टेशन (Haridwar / Rishikesh Railway Station) है जो की मंदिर से लगभग २३०-२५० किमी की दूरी पर स्थित है।  

सड़क मार्ग से (By Road) -  चमोली जिले के ग्वालदम (Gwaldam Hill Station) नामकस्थान स्थान से ८ किमी दूरी पर स्थित है बधानगढ़ी का मंदिर, ग्वालदम से ४ किमी सड़क से ताल ओर ताल से बिनतोली तक ४ किमी पैदल मार्ग तय करके पंहुचा जा सकता है, ग्वालदम कर्णप्रयाग-बागेश्वर सड़क मार्ग पर है, जहाँ आसानी से सड़क मार्ग द्वारा पंहुचा जा सकता है। 



No comments:

Post a Comment